
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम में दर्ज किये गये मुकदमों से सम्बन्धित माल ( शराब ) को नष्ट करते हुये लम्बित माल का निस्तारण कराया गया है.
इस दौरान क़ानूनी प्रक्रिया के तहत गठित की गयी समिति की उपस्थिति में डंडों से पीट-फोड़कर इस माल अर्थात शराब को नष्ट किया गया है. इस पूरी प्रक्रिया की नियमानुसार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला थाने में लंबित मुकदमे से संबंधित आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई शराब का निस्तारण किया गया है.
चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा डोईवाला थाना स्तर पर आबकारी अधिनियम से संबंधित माल के निस्तारण की सूची प्राप्त करने पर न्यायिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी गण की एक संयुक्त समिति गठित की गई है.
इस संयुक्त समिति में जुडिशियल मजिस्ट्रेट डोईवाला को अध्यक्ष ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला ,कोतवाली प्रभारी डोईवाला,अभियोजन अधिकारी जुडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट डोईवाला तथा माल खाना मुहर्रिर को सदस्य नियुक्त किया गया.
इस संयुक्त समिति का गठन करते हुए इस माल के निस्तारण व नष्टीकरण की कार्रवाई के आदेश दिए गए.
इस आदेश का पालन करते हुए थाना डोईवाला पर आज आबकारी अधिनियम से जुड़े हुए 52 मुकदमों के माल का निस्तारण किया गया है इस दौरान डंडे की सहायता से प्रहार करते हुये सैंकड़ों की संख्या में सभी शराब की बोतलों इत्यादि को नष्ट किया गया है.