देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी ”द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के चर्चा में छाने की बीच आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक मूवी “PM NARENDRA MODI” का पोस्टर लांच कर दिया।
देश की 23 भाषाओं में आज ये पोस्टर रिलीज़ किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ,”यह मूवी एक इतिहास रच देगी जो भारत में जन्मे एक वर्ल्ड लीडर पर है,जो एक सच्चे राजयोगी हैं”।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को नरेंद्र मोदी के रोल में देखना पब्लिक के लिए दिलचस्प होगा।
फिल्म का डायरेक्शन “मैरीकॉम” और “सरबजीत” जैसी सुर्ख़ियों में छायी मूवी के डायरेक्टर ओमंग कुमार कर रहे हैं।
विवेक ओबेरॉय से पहले परेश रावल मोदी के रोल के लिए पब्लिक में खासी चर्चा में रह चुके हैं लेकिन किन्ही कारणों से उनके मूवी छोड़ने के बाद अब एक्टर विवेक ओबेरॉय ये रोल निभायेंगें।
फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू हो जाएगी और साल के अंत तक इसके रिलीज़ होने के आसार हैं।