DehradunExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

(वीडियो देखें) “मौत की पटरी” साबित हो सकती हैं डोईवाला रेलवे स्टेशन की नयी रेल लाइन

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल से जुड़े (मैसेज करें) 8077062107

देहरादून :डोईवाला रेल स्टेशन का नया प्लेटफार्म बनकर लगभग तैयार है बावजूद इसके अभी तक यहां फुटओवर ब्रिज नही बनाया गया है।

स्कूली बच्चे,बूढ़े,विकलांग,मरीज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता इस परेशानी से रोज जूझ रही है।

आप वीडियो देखियेगा:—-

“यूके तेज़” की इस रिपोर्ट के माध्यम से हम डोईवाला की जनता की इस मांग को भारत सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

तक पहुंचाना चाह रहे हैं कि किस तरह से जान को जोखिम में डालकर जनता इसे पार करने को मजबूर हैं

बच्चा कट जाये तो —

रेल मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को शायद किसी दुर्घटना का इन्तजार है।

क्यूंकि इस रेल प्लेटफार्म के नजदीक प्राइमरी स्कूल,जूनियर हाई स्कूल सहित कुल तीन स्कूल हैं जिसके सैंकड़ों छोटे-बड़े बच्चे रोज इसे जान जोखिम में डालकर पार करते हैं।

दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा :—

सामाजिक कार्यकर्त्ता अजय सैनी का कहना है कि यदि फुट ओवर ब्रिज के न होने से किसी के साथ कोई दुर्घटना हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?

मुआवजा तो मिल सकता है लेकिन जिसके साथ हादसा होगा उसके और उसके परिवार की क्षति कभी पूरी नही हो पायेगी।

तीन दिन से नही जा पाया गुरूद्वारे :—-

एक अन्य स्थानीय निवासी सरदार रतन सिंह ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मैं तीन दिन से बारिश के चलते गुरूद्वारे नही जा पाया हूं।

दर्द की तकलीफ से प्लेटफार्म चढ़ना-उतरना मुश्किल है।

“ज्ञान सेतू” के लिए सुनीता सैनी,सभासद ने किये प्रयास :—

वार्ड 18 से सभासद सुनीता सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक को पहले अगस्त 2019 और फिर

दिसंबर 2019 में पत्र लिखकर “ज्ञान सेतू” के नाम से फुट ओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग की है

लेकिन कार्यवाही तो दूर मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से भेजे गये पत्र का रेल अधिकारियों ने जवाब तक देना जरुरी नही समझा।

रेल मंत्री पियूष गोयल से मिलने की है तैयारी :–

सभासद सुनीता सैनी और उनके पति अवतार सैनी इस मुद्दे पर पहले हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और फिर रेल मंत्री पियूष गोयल से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!