
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के बुल्लावाला में राष्ट्रीय पोषण मिशन व राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर “बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ” पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन बुल्लावाला थर्ड में किया गया,

जिसमे मुख्यातिथि के रूप में ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत “बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ” की शपथ लेकर की गई।
ग्राम प्रधान अमरजीत कौर व ग्राम पंचायत सदस्या आशिया परवीन द्वारा स्वछता का सन्देश देते हुए स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र को डस्टबिन वितरण किये गये।
कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में भेद भाव को दूर करना है, ताकि समाज मे लड़का ओर लड़की को समान अधिकार मिल सके।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए तरह तरह की स्कीम चलाई जा रही है, जिसमे लाखों महिलाओं व छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है।
पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि आज देश की बेटियां विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रही है, अर्धसैनिक बलों से लेकर एरोप्लेन तक चला रही हैं, जिन्हें देखकर गौरव बढ़ता है।

वहीं बालविकास परियोजना सुपर वाईजर पवित्रा हनुमंती ने विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुवे कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का सफल संचालन किया जा रहा है,
योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर महिलाओं को लाभान्वित करने हेतु तीन किस्तों में ₹5000 की धनराशि प्रदान की जाती है,
इसके साथ ही 12वीं पास करने के बाद छात्राओं को 50,000 की धनराशि विभाग द्वारा दी जाती है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन, मंजू देवी, विष्णु रौथाण, पदम सिंह, ने भी अपने अपने विचार रखे।
इस मौके आंगनवाड़ी कार्यकत्री अफसाना, शरला ब्लोनी, अफ़रोज़, आरती, उमा देवी, पिंकी देवी, रजनी देवी,
राजेश्वरी, हरविंद्र स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा कोमल देवी, ग्रामीण, ताहिरा, महफूज अली, बसारत अली,
इस्लाम अहमद, नफीस अहमद, सलमा, फिरदौश, मेहनाज, आशिया, नाज़िश, गुलशाना, आदि ग्रामीण मौजूद रहीं।