(वीडियो देखें) जॉलीग्रांट से भेजी गयी सड़क दुर्घटना,भूकंप,भूस्खलन की काल्पनिक सूचना,SDRF ने की मॉक ड्रिल
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के देहरादून के जॉलीग्रांट स्थित कण्ट्रोल रूम के द्वारा
जोलीग्रांट से सड़क दुर्घटना, भूकम्प एवम भूस्खलन जैसी विभिन्न काल्पनिक घटना की सूचना प्रेषित की गई
इसके साथ ही तत्काल ही घटना स्थल में पहुंच कर रेस्कयू अभियान चलाने का आदेश भी दिया गया।
आप वीडियो देखियेगा :—-
गौरतलब है कि SDRF की विभिन्न टीम प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तैनात है।
जो समय-समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती है।
अधिकांश मामलों में आपदा का स्वरूप भूस्खलन,जल एवमं सड़क दुर्घटनाएं होती है
जहां SDRF फ्लड टीम द्वारा ऋषिकेश एवम नैनीताल में जल दुर्घटना की मॉक ड्रिल सम्पन्न की
वहीं अन्य टीमों के द्वारा भूकम्प, भूस्खलन एवम सड़क दुर्घटनाओं की मॉक ड्रिल सम्पन्न की।
सड़क दुर्घटनाओं की ड्रिल में कटिंग उपकरण आर आर शा, बुलेट चेन शा ,रेम सेठ , पावर एसेंडर का प्रयोग किया गया।
सर्चिंग के लिए SDRF टीमों के द्वारा श्वान (डॉग)का प्रयोग भी किया गया।
कहां-कहां की गयी मॉक ड्रिल :—-
जनपद अल्मोड़ा में सरियापानी,
पिथौरागढ़ में अस्कोट, पुलिस लाइन
नैनीताल में खैरना, नैनीताल (फ्लड टीम)
उद्यम सिंह नगर में रुद्रपुर
टिहरी में ढालवाला,
उत्तरकाशी मे उजेली, भटवाड़ी,बड़कोट,
चमोली में चमोली, गोचर,जोशीमठ
रुद्रप्रयाग में रतूड़ा,सोनप्रयाग,
पोड़ी। मे कोटद्वार,सतपुली,श्रीनगर
बागेश्वर में कपकोट
देहरादून में जोलीग्रांट, चकराता, सहस्त्रधारा
मॉक ड्रिल का उद्देश्य कार्य क्षमता को बढाना एवम सुधार करना,
न्यूनतम समय में घटना स्थल में पहुंच कर रेस्कयू अभियान आरम्भ करना ,
आपसी सामंजस्य बढाना एवमं उपकरणों का विधिवत प्रयोग का अभ्यास करना था।