Health

“लाइफस्टाइल डिजीज” में रामबाण है होम्योपैथी :डा. राजेन्द्र सिंह,निदेशक होम्योपैथी

देहरादून : राजधानी के मालसी क्षेत्र के सिनौला गांव में आज वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में होम्योपैथी की जनजागृति के मद्देनज़र एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दवा वितरण के साथ ही होम्योपैथी औषधि के विभिन्न रोगों के उपचार में कारगर होने के बारे में जानकारी भी दी गयी है।

शिविर का उदघाटन संयुक्त रूप से निदेशक होम्योपैथी डा. राजेन्द्र सिंह एवं जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा जे एल फिरमाल द्वारा किया गया।

निदेशक होम्योपैथी डा. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि देश की बड़ी आबादी आजकल बदलती जीवनशैली के चलते कईं प्रकार की बिमारियों से ग्रसित है।

लाइफस्टाइल डिजीज के कारण पनपने वाले डायबिटीज,ब्लड प्रेशर जैसे रोगों के उपचार में होम्योपैथी बड़ी कारगर साबित हुई है।

जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा. जे एल फिरमाल ने होम्योपैथी दवाओं की विशेषता के विषय मे तथा घातक रोगों में होम्योपैथी चिकित्सा के लाभ से स्थानीय नागरिको को अवगत कराया।

शिविर में डा. ज्योति गुप्ता ,डा. प्रियंका भारद्वाज,डा. विनोद शर्मा, डा. मीना रावत द्वारा 356 मरीजो की जांच करने के साथ ही निशुल्क दवा दी गयी ।डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों को स्वस्थ्य सम्बंधी जानकारियां भी दी गयी।

शिविर को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह देखा गया।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में एक होम्योपैथी चिकित्सालय खोलने की मांग भी की जिससे स्थानीय नागरिको को होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ मिल सके।

शिविर में दवा वितरण व्यवस्था में फार्मासिस्ट ब्रिजेश काला, अजय कान्त गैरोला का योगदान रहा।।शिविर व्यवस्था को बनाने में बुद्धिप्रकाश व भारती का योगदान रहा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुमेन्द्र वोहरा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमति गोदावरी थापली जी,ग्राम प्रधान राकेश ठाकुर, सागर लामा दुर्गेश गौतम, अनिता थापा,दुर्गा राय,विनोद नेगी,रविन्द्र खरोला,रत्ना नेगी,गौरव गुलेरिया,मधु थापा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!