डोईवाला के गांधीग्राम बुल्लावाला में समर कैंप का शुभारंभ
Summer camp inaugurated at Gandhigram Bullawala

देहरादून,27 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला, डोईवाला केंद्र में एक समर कैंप का भव्य आयोजन किया गया.
इस कैंप में विद्यार्थियों ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ भाग लिया.
प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समर कैंप भारतीय भाषाओं पर आधारित रहेगा.
विद्यालय में मुख्य रूप से गढ़वाली, बंगाली और उर्दू भाषा का चयन कर गतिविधियों को आनंदमय वातावरण में प्रदर्शित किया जाएगा.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बंधा समां
एससीईआरटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संदर्भदाताओं द्वारा गतिविधियों का आयोजन शुरू कर दिया गया है.
समर कैंप का उद्घाटन कुसुम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों ने परिचय पर चर्चा में गढ़वाली और बंगाली भाषाओं में वार्तालाप किया.
इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य और लोकगीतों ने उद्घाटन समारोह में समां बांध दिया.
कई विद्यालयों के छात्रों ने लिया भाग
इस समर कैंप में गांधीग्राम बुल्लावाला के प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बुल्लावाला द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय बुल्लावाला तृतीय और राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला के विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया.
इस अवसर पर सरोज बाला,सुनीता रावत, सुभाष चंद्र, अजय राजपूत, राकेश आंचल, काजल चित्रांश, शिवम, अस्मी, राजकुमार, सीमा, मंजू भट्ट, पूजा आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति और शिक्षकगण उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे.