“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून :एक सड़क दुर्घटना में डोईवाला के खैरी गांव के दो युवक घायल हो गए हैं
जिनमें से एक की हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही मृत्यु हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज खैरी के दो युवक बाइक से जा रहे थे
इसी दौरान उनकी बाइक स्लिप हो गयी
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
आनन-फानन में दोनों घायलों को सरकारी हॉस्पिटल ,डोईवाला लाया गया
जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने प्रियांशु पुत्र रामस्वरूप निवासी खैरी उम्र 17 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि प्रियांशु के परिजन अपनी संतुष्टि के लिये उसे भी हिमालयन हॉस्पिटल ले गए हैं।
उसके साथी की हालत बेहद नाजुक थी जिसके चलते डॉक्टरों ने तत्काल उसे सीपीआर दिया।
जिसके बाद गुरप्रीत पुत्र मलकीत सिंह निवासी खैरी को बेहतर ईलाज के लिए जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है।