DehradunExclusive

अर्चना पूरन सिंह के रिश्तेदार के डोईवाला स्थित फार्म हाउस में लगी आग

Yester late night,fire broke out in farm house of Ashok Chaudhary,a relative of Comedy Nights and Kapil Sharma Show fame actress Archana Puran Singh.

The fire brigade rushed to the site and controlled the fire with fire extinguisher.

Reportedly fire broke out due to short circuit in the kitchen.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

Dehradun : कॉमेडी नाइट्स और द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के डोईवाला में रहने वाले एक रिश्तेदार के फार्म हाउस में बीती रात आग लगने की घटना हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के दूधली स्थित बड़ोंवाला में अशोक चौधरी का एक फार्म हाउस है.

अशोक चौधरी, जसवंत सिंह चौधरी के पुत्र हैं.

देर रात्रि उनके किचन में आग लग गई. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से उनके रसोई घर में आग लगने की घटना हुई है.

किचन और उससे लगता एक स्थान जहां काफी सामान रखा हुआ है वहां आग भड़क गयी.

आग लगते ही परिवारजनों ने फार्म हाउस की बिजली सप्लाई काट दी जिससे पुरे फार्म हाउस में अंधेरा छा गया

देखते ही देखते आग जब नियंत्रण से बाहर हो गई तब उनके द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन दल के द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करते हुए आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.

यदि समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो यह एक बड़ी अग्नि दुर्घटना हो सकती थी.

एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट है जया सिंह

गौरतलब है कि अशोक चौधरी की वाइफ जया सिंह उत्तराखंड की जानी-मानी पर्यावरण प्रेमी है वह Citizens for Green Doon सिटीजंस फॉर ग्रीन दून की सक्रिय मेंबर है.

पर्यावरण के विभिन्न मुद्दों पर उनकी सक्रिय भूमिका और सहभागिता रहती है.

कांग्रेस नेता और डोईवाला विधानसभा के प्रत्याशी रहे गौरव सिंह गिन्नी ,अशोक चौधरी के ताऊ जी चौधरी बलवंत सिंह के पौत्र हैं जबकि अर्चना पूरन सिंह देहरादून के जाने-माने एडवोकेट रहे चौधरी पूरन सिंह जसवंत की बेटी है.

एक फायर ब्रिगेड के भरोसे डोईवाला

बीते लंबे समय से डोईवाला क्षेत्र वासियो की फायर स्टेशन को लेकर मांग रही है क्यूंकि आग लगने की किसी भी बड़ी घटना पर अतिरिक्त व्यवस्था के लिये देहरादून और ऋषिकेश से फायर इंजन बुलाने पड़ते हैं.

जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कईं प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में डोईवाला के लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन स्वीकृत किया गया था.

जिस पर अमल करते हुये इसकी बिल्डिंग भी तैयार कर दी गयी है लेकिन आज तक भी फायर स्टेशन ने सुचारु रूप से कार्य करना शुरू नही किया है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!