CrimeDehradunExclusive

(विडियो देखें) बुल्लावाला के युवक की अधजली लाश मिली,भानियावाला स्कूल के पास

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : आज सुबह डोईवाला के बुल्लावाला गांव के रहने वाले एक युवक की अधजली लाश भानियावाला-लच्छीवाला मार्ग पर मिली है।

प्रदीप सिंह पुत्र जगदीश निवासी बुल्लावाला

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आज सुबह भानियावाला स्थित माउंट लिट्रा स्कूल से लगभग तीन सौ मीटर दूर एक युवक की डेड बॉडी मिली है।

आप विडियो देखियेगा :——-

https://youtu.be/JQAawDtLocU

लाश की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र जगदीश निवासी बुल्लावाला के रूप में की गयी है।

28 वर्षीय प्रदीप डोईवाला के रेलवे रोड निवासी एक व्यक्ति का सुप्रा सवारी वाहन का ड्राइवर था।

मृतक प्रदीप यही सुप्रा वाहन चलाया करता था। जो आज उसकी लाश के नजदीक मिला है।

वह डोईवाला से प्रतिदिन स्कूली बच्चों को रानीपोखरी छोड़ने जाया करता था।

कल शाम से प्रदीप सुप्रा वाहन सहित लापता था।

आज सुबह भानियावाला स्थित माउंट लिट्रा स्कूल से लगभग तीन सौ मीटर दूर सड़क किनारे सफ़ेद रंग का सुप्रा वाहन UK 07 TB 2172 खड़ा पाया गया

जबकि उसकी लाश सड़क से लगभग 20 फ़ीट नीचे अधजली अवस्था में मिली है।

लाश का ऊपरी हिस्सा जलकर काला हो गया है जबकि निचले हिस्से की जीन्स की पैंट सुरक्षित है

प्रथम दृष्टतया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया हो।

इसकी पुष्टि प्रामाणिक तौर पर पुलिस विभाग द्वारा जाँच के बाद ही की जा सकती है। 

लाश की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोभाल,इंस्पेक्टर डोईवाला राकेश सिंह गुसाईं,एसएसआई महावीर सिंह रावत,एसआई दिनेश सती सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर तफ्तीश के लिये पहुँच गए हैं

न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक देहरादून से फॉरेंसिक टीम लाश से अपने सैंपल लेने की कार्यवाही कर रही थी।

जिसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टेम के लिये देहरादून भेजा जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!