CrimeDehradunEnvironmentUttarakhand

5 टाइगर की खाल और 125 किलो टाइगर की हड्डियों के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : वन्य जीव तस्करी के मामले में विगत चार सालों से फरार चल रहे 10,000 रुपये के ईनामी और वांछित आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

क्या है वन्य जीव तस्करी का मामला :—-

13 जून 2016 को जिला हरिद्वार की श्यामपुर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टास्क फाॅर्स (STF) की टीम के द्वारा

5 टाइगर की खाल और 125 किलो टाइगर की हड्डियों के साथ एक अभियुक्त रामचन्द्र उर्फ चन्दर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस की पूछताछ में मौके से गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रामचंद्र ने बताया था कि इस घटना में उसके साथ 4 अन्य सहयोगी थे।

इन्ही चार में से हजारी पुत्र प्रताप भी शामिल था, जो घटना स्थल से भाग गया था।

यह आरोपी पिछले तीन वर्षों से अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग राज्यों के विभिन्न जिलों में छिपा हुआ था।

पुलिस विभाग द्वारा इस आरोपी के खिलाफ 10,000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

एसटीएफ के निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व  वन्य जीव संरक्षण अधिनियम -1972, में वांछित अभियुक्त हजारी पुत्र प्रताप निवासी ग्राम कालका,  जनपद पंचकुला को

रोहडू जनपद शिमला, हिमाचल प्रदेश से आज सुबह गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ की टीम में इंस्पेक्टर संदीप नेगी,सबइंस्पेक्टर आशुतोष,हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट,

कांस्टेबल बृजेन्द्र चौहान,महेंद्र नेगी,लोकेन्द्र सिंह और सुधीर केशला शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!