“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : प्रदेश के आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आज देहरादून के नेहरूग्राम में राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय का शुभारम्भ किया।
उन्होंने डेंगू नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर और मेडिकल टीम सदस्यों को सम्मानित भी किया।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि,”दुनिया की हर चिकित्सा पद्धति में कोई न कोई खूबी है।
आप वीडियो देखियेगा :—-
इसी प्रकार होम्योपैथी अपने आप में किसी अन्य पैथी का विकल्प नही है बल्कि डॉक्टर अपनी चिकित्सा की श्रेष्ठता और व्यवहार से ये साबित करें कि,”होम्योपैथी का कोई विकल्प नही है”
उन्होंने कहा कि ईलाज की अलग-अलग पद्धतियों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।जिसका एकमात्र उद्देश्य “इंसानियत की सेवा” करना हो।
डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि एलोपैथी डॉक्टरों के समान हक़ देते हुए उन्होने होम्योपैथी डॉक्टरों के लिये नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) की व्यवस्था की।
इसी प्रकार क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों में आवश्यकतानुसार तब्दीली करके होम्योपैथी डॉक्टरों का पृथक होम्योपैथी अधिकारी के पास ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जायेगी।
रिक्त पदों की नियुक्ति पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि भर्ती में तेजी लाने के उद्देश्य से आयोग की बजाय मेडिकल बोर्ड के माध्यम से नयी भर्ती की व्यवस्था बनायी गयी है।
उन्होंने डेंगू नियंत्रण के लिए उत्कृष्ठ योगदान देने वाले डॉक्टर और मेडिकल टीम के सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक उमेश शर्मा काउ ने की जबकि संचालन डॉ. सतीश पिंगल और डॉ. विनय कुड़ियाल ने सामूहिक रूप से किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत,विधायक उमेश शर्मा काऊ,आनंद स्वरुप,अपर सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा,जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. जे.एल. फिरमौल,
उपनिदेशक डॉ. कमलजीत सिंह,उपनिदेशक डॉ. शैलेन्द्र पांडेय,रजिस्ट्रार डॉ.विनोद शर्मा,डॉ. प्रियंका भारद्वाज,डॉ. आभा,डॉ. बेनू शर्मा,डॉ. विजय रॉय,रणवीर सिंह,धीरेन्द्र उनियाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।