“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 8077062107
देहरादून :वन विभाग ने आज अपने तेवर कड़े करते हुए डोईवाला विधान सभा अंतर्गत बुल्लावाला गांव में जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया
जिसके द्वारा 5 हेक्टेयर भूमि अनाधिकृत कब्जे से मुक्त की गयी है।
फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानन्द उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
पिछले कईं सालों से बुल्लावाला कैंपिंग ग्राउंड नाम से विख्यात वन विभाग की जमीन पर
बुल्लावाला के ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ था।
वन विभाग की इस जमीन पर ग्रामीण खेती-बाड़ी कर रहे थे।
श्री घनानंद उनियाल ने बताया कि आज जेसीबी मशीन की मदद से वन विभाग की भूमि से ये अतिक्रमण हटाकर लगभग 5 हेक्टेयर वन भूमि को मुक्त कराया गया है।
कुछ ग्रामीणों ने बाकायदा टीन शेड और पक्की चाहरदीवारी भी की हुई है
जिसके विषय में अतिक्रमण हटाने हेतू डीएफओ देहरादून के द्वारा उपजिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है।