DehradunEnvironment

(विडियो देखें) नगर पालिका डोईवाला को ‘दान’ करें प्लास्टिक,”सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के खिलाफ छेड़ी जंग

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के खिलाफ की गयी अपील अब अपना रंग दिखाने लगी है।

आज नगर पालिका के द्वारा जनसहभागिता के साथ “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया गया है।

आप विडियो देखें :——

आज नगर पालिका डोईवाला की चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान और चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल के नेतृत्व में एक “प्लास्टिक मुक्त यात्रा” का आयोजन किया गया।

चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) के द्वारा प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी।

चेयरमैन सुमित्रा मनवाल और अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ दिलवायी।

प्रतिभागियों सहित आम जनता से अपील की गयी है कि वो इस मुहीम के तहत ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक” को नगर पालिका को दान कर दे।

इस अवसर पर प्रतिभागियों ने स्वच्छता शपथ बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर भी किये।

नगर पालिका परिसर से प्रारम्भ होकर यह “प्लास्टिक मुक्त यात्रा” डोईवाला चौक,मिल रोड होते हुए रेलवे रोड पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,ईओ विजय प्रताप सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,

सिपेट के सुजीत कुमार दत्ता,हिल्ट्रॉन केल्क के निदेशक हरविंदर सिंह,दीक्षा रावत,

सभासद गौरव मल्होत्रा,सभासद बलविंदर,अब्दुल कादिर,अमित कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन,

राजबीर सिंह खत्री, कुलदीप खत्री,अवतार सिंह,रईस अहमद,नवनीत,परमीत चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!