“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : प्रदेश की राजधानी में जहरीली शराब कांड के बाद सूबे में पुलिस अवैध शराब को लेकर खासी सतर्कता कर रही है।
इसी के चलते डोईवाला पुलिस ने सत्तीवाला से अवैध शराब की बरामदगी की है।
डोईवाला पुलिस से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार
शराब की अवैध बिक्री को लेकर पुलिस विभाग वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डोईवाला कोतवाली में 4 पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की कार्यवाही की गयी।
इस बीच पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सत्तीवाला के जंगल के अंदर नाले के किनारे कच्ची शराब की भट्टी लगाकर शराब बनायी जा रही है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारते हुये एक अभियुक्त को रंगे हाथों शराब निर्माण की सामग्री के साथ मौके पर ही धर-दबोचा।
पुलिस ने इस मामले में अमित पुत्र मोहन सिंह नि0 शक्तिवाला थाना डोईवाला उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
इस अभियुक्त से पुलिस ने 05 लीटर अवैध कच्ची शराब, लहान , एक टिन कनस्तर मय पाईप, एक भगोना, लकड़ी आदि बरामद किया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में राकेश गुसाई प्रभारी निरीक्षक,एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी,
एसआई राजेन्द्र रावत,कांस्टेबल देवेंद्र,धर्मेन्द्र और विकास शामिल रहे।