DehradunHealth

(विडियो देखें) डोईवाला में डेंगू का प्रकोप,अब तक 20 लोगों में डेंगू की पुष्टि

देहरादून :पिछले साल के मुकाबले इस साल डोईवाला के अलग-अलग इलाकों में

डेंगू ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।

संयुक्त चिकित्सालय डोईवाला में अब तक

डेंगू के 20 मामलों में पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है।

डोईवाला हॉस्पिटल के चिकित्साधिकारी डॉ. कुंवर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि

डेंगू के लिए किये जाने वाले प्राथमिक टेस्ट NS-1 में इस महीने अब तक 20 डेंगू के मामले पॉजिटिव पाये गए हैं।

आप विडियो देखें :—–

इसका एडवांस टेस्ट ENZYME LINKED IMMUNOSORBENT ASSAY (ELISA) है

जिसके लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा दून चिकित्सालय और हिमालयन हॉस्पिटल मान्य हैं।

डॉ भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि

छोटे-छोटे उपाय भी डेंगू की रोकथाम के लिए बड़े कारगर साबित होते हैं।

उन्होंने सलाह दी है कि अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें।

शरीर को ढ़ककर रखने वाले और पूरी बाजू के कपडे पहनें।

जिन्हें तेज बुखार,बदन दर्द और शरीर पर रेशेज हैं उनको डेंगू की जाँच करवानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!