DehradunExclusiveUttarakhand

(विडियो देखें) जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से आर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा आपदा प्रभावितों को भेजी गयी खाद्य सामग्री

उत्तरकाशी के बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत सामग्री की व्यवस्था

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज कीजिये रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उत्तरकाशी के आपदा प्रभावितों के लिये भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा खाद्य सामग्री भेजी गयी।

इसके लिए आर्मी हेलीकॉप्टर तीन उड़ान में से दो में ही कामयाब हो पाया।

आप विडियो देखियेगा :—-

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सेना के हेलीकॉप्टर ने

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट (स्टेट हैंगर)से मैगी,बिस्कुट,रस,टॉफ़ी,नमकीन,भूना चना,गुड़ सहित

तैयार खाद्य सामग्री के पैकेट के 615 किलो वजन के माल के साथ सुबह 9 बजे अपनी पहली उड़ान भरी।

यह रसद उत्तरकाशी के आराकोट में बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचायी गयी।

इसके बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से रवाना हुई दूसरी उड़ान

खराब मौसम के कारण अपने गंतव्य पर उतर नही पायी और वापस माल सहित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आ गयी।

आज दोपहर 2 बजे एक बार फिर आर्मी हेलीकाप्टर ने तीसरी उड़ान भरी

जिसमें दूसरी असफल उड़ान की 469 किलो राहत सामग्री उत्तरकाशी के प्रभावितों तक पहुंचायी गयी।

इस उड़ान में उत्तराखंड जल संस्थान के सुपरिन्टेन्डेन्ट इंजीनियर आर.के. रोहिला

और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नमित रमोला भी उड़ान में साथ गये।

कल सुबह फिर से आर्मी हेलीकाप्टर की मदद से राहत सामग्री

उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचाने का काम किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!