DehradunExclusiveUttarakhand
ब्रेकिंग (क्रैश स्थल की फोटो) : आपदा राहत में लगा हेलीकाप्टर उत्तरकाशी में क्रैश,पायलट सहित 3 की मौत
देहरादून : उत्तरकाशी में बाढ़ आपदा के राहत कार्यों में लगा
एक प्राइवेट हेली सर्विस का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है।
इस दुर्घटना में पायलट सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।
स्टेट डिजास्टर रिलीफ फाॅर्स का एक 10 सदस्यीय दल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
यह हेलीकाप्टर राहत सामग्री छोड़कर वापस लौटते वक़्त क्रैश हो गया।
हेरिटेज एविएशन कंपनी के इस हेलीकाप्टर संख्या BC-HDF
में तीन लोग सवार थे।
इसमें पायलट रंजीत लाल ,को-पायलट शैलेश और एक स्थानीय व्यक्ति राजपाल सवार था।
इस दुर्घटना में पायलट सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
यह हेलीकाप्टर उत्तरकाशी के मोल्डि गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।