Dehradun

(विडियो देखें) जन्माष्टमी की धूम,सजे बाजार,लड्डू गोपाल के लिए क्रिकेट,बैडमिंटन,पतंग से लेकर सोफा,मच्छरदानी सब उपलब्ध

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज कीजिये रजनीश सैनी 80770-62107

 आप विडियो देखियेगा :—-

देहरादून : सोलह कलाओं के पूर्ण अवतार भगवान् श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर

चारों और उत्साह-उमंग का माहौल है।

बाजार में लड्डू गोपाल के लिए खासतौर पर कईं सामान उपलब्ध हैं।

क्या ख़ास है “लड्डू गोपाल” के लिये ?

डोईवाला के बाजार का जायजा “यूके तेज़” ने लिया तो तमाम तरह के आईटम दिखायी दिये।

लड्डू गोपाल के मनोरंजन के लिये पतंग,मांझा,चरखी का सेट,क्रिकेट (बैट-बॉल-विकेट),

बैडमिंटन,कैरम बोर्ड है तो विश्राम के लिए सोफा,चारपाई,सिंगल और डबल बेड हैं।

नींद में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए बाकायदा “मच्छरदानी” भी उपलब्ध है।

कान्हा की ड्रेस का है क्रेज :—

डोईवाला की रेलवे रोड़ पर स्थित दुकान लक्ष्मी गारमेंट्स की स्वामिनी

श्रीमती लक्ष्मी सिंघल का कहना है कि “श्री कान्हा ” की ड्रेस को लेकर छोटे बच्चों के पेरेंट्स में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।

माँ-बाप अपने बच्चे को “बाल-गोपाल” के रूप में देखकर खासे आनंदित होते हैं।

डोईवाला की बस स्टैंड रोड स्थित उषा गारमेंट्स के स्वामी

इंद्रेश अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शक्ति भवन मंदिर में हमारी ट्रस्ट की तरफ से

“राधा-कान्हा” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!