CrimeDehradun

जॉलीग्रांट चौक पर ट्रक के नीचे आकर स्कूटी चकनाचूर,युवती घायल

देहरादून : आज शाम जॉलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल चौक पर

एक ट्रक की टक्कर से स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है

जबकि स्कूटी चालक लड़की घायल है।

जॉलीग्रांट के हिमालयन चौक पर एक्सीडेंट स्थल पर इकट्ठा भीड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 5:30 बजे जॉलीग्रांट चौक पर ट्रक और स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया।

जॉलीग्रांट के हिमालयन चौक पर डोईवाला से ऋषिकेश की ओर जा रहे

ट्रक संख्या HR 63 C 0989 तथा हॉस्पिटल की तरफ मुड़ रही स्कूटी संख्या UK 07 BL 4756 की दुर्घटना हो गयी।

अचानक स्कूटी के मुड़ने और सामने आने से ट्रक ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिल पाया जिससे ट्रक का पहिया स्कूटी पर चढ़ गया।

जबकि स्कूटी सवार प्राची निवासी जॉलीग्रांट इस एक्सीडेंट में घायल हो गयी।

घायल प्राची को ईलाज के लिए हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया गया है।

स्कूटी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) उत्तम सिंह रावत के नाम पर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!