(विडियो देखें) कम से कम 10 पेड़ लगाने पर ही दें कॉलेज स्टूडेंटस को डिग्री,बोले स्वामी चिदानंद सरस्वती
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें—–रजनीश सैनी 80770-62107
(रजनीश सैनी/संजय राठौर)
देहरादून : डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्वा कॉलेज में आज परमार्थ निकेतन और गंगा एक्शन परिवार द्वारा वृहद पौधारोपण किया गया।
इस अभियान के तहत आज 600 पौधे लगाये गये हैं।
परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती आज जगन्नाथ विश्व कॉलेज पहुंचे
जहां कॉलेज के निदेशक जयपाल गाँधी और उपनिदेशक कविता नागपाल द्वारा स्मृति चिन्ह और शॉल उढ़ाकर उनका सम्मान किया गया।
आप विडियो देखियेगा :—–
कॉलेज स्टाफ,परमार्थ निकेतन और गंगा एक्शन परिवार के द्वारा कॉलेज में बड़े पैमाने पर पौधे लगाये गए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि,
“प्रत्येक डिग्री कॉलेज को न्यूनतम 10 पेड़ लगाने वाले स्टूडेंट् को ही डिग्री देनी चाहिये।
“जितने बच्चे-उतने पेड़” का नारा सभी शिक्षण संस्थानों में साकार करते हुए छात्र संख्या के बराबर पेड़ लगाने चाहिये।
हर कथाकार,संत को इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिये।
पेड़ लगाने का हमारे जीवन पर व्यापक असर पड़ता है।
पेड़ होगा तो जल होगा,”जल होगा तो कल है”, ये सभी नारे केवल लाइन बनकर ही न रह जायें बल्कि इन्हें हमारी “लाइफलाइन” होना चाहिये।
अब हमें चाहिये कि हम समारोह में पेड़े (मिठाई) की जगह पेड़ बांटें।
इस अभियान में स्वामी चिदानंद सरस्वती,जयपाल गाँधी,कविता नागपाल,महंत लोकेश दास,राजकुमार प्रधान,
कपिल गुप्ता,हैप्पी सेमवाल,रजनीश सैनी,भूपेंदर जैन,पंकज गुप्ता,संदीप चमोली,
पूर्व प्रधान दलजीत सिंह,सरजीत सिंह सहित कॉलेज स्टॉफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।