DehradunEnvironmentExclusiveHaridwar

ब्रेकिंग न्यूज़ : बड़कोट रेंज में टस्कर हाथी की मौत,कल होगा पोस्टमॉर्टेम

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये वाट्सएप्प करें रजनीश सैनी 80770-62107

(रजनीश सैनी/संजय राठौर)

देहरादून : बीते दो दिनों से देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज में ट्रीटमेंट पर चल रहे टस्कर हाथी ने आज शाम दम तोड़ दिया।

“यूके तेज़” से बातचीत में देहरादून के डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर राजीव धीमान ने बताया कि ,”देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज (घमंडपुर) में एक हाथी के अस्वस्थ होने की खबर मिली थी।

वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुये डॉक्टरों की मदद से ईलाज शुरू कर दिया था।

लेकिन पुरे प्रयास करने के बावजूद अस्वस्थ हाथी को बचाया न जा सका

और आज शाम लगभग 6:30 बजे टस्कर हाथी ने दम तोड़ दिया।

क्या रही मौत की वजह ?

डीएफओ राजीव धीमान के अनुसार मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी।

प्रथम दृष्टतया टस्कर हाथी के लीवर फंक्शन खराब होना माना जा रहा है।हाथी को डायरिया हो गया था।

डॉ अदिति,डॉ. राकेश नौटियाल,डॉ ध्यानी की टीम पूरी संवेदनशीलता के साथ इसका उपचार कर रही थी।

 कल हाथी को 10 बोतल फ्लूइड दिया गया था।उसके द्वारा कुछ केले भी खाये गए थे।आज वो पूरी तरह आइवी फ्लूइड पर था।

कड़ी सुरक्षा में था हाथी :—-

यह हाथी टस्कर होने के कारण विशेष सतर्कता बरती गयी। क्यूंकि यह हाथी दांत के तस्करों के रडार पर आ गया था।

इसलिए वन विभाग की एक टीम रात-दिन बड़कोट रेंज के एक ऐसे इलाके में थी जो मुख्य सड़क से लगभग 7 किलोमीटर अंदर था।

वाहन के बाद घने जंगल में लगभग 3 किलोमीटर पैदल मार्ग पर यह हाथी था।

जहां अन्य हाथियों सहित खतरनाक जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना रहता है।

बहरहाल कल वन विभाग की टीम के द्वारा मृत टस्कर हाथी का पोस्टमॉर्टेम किया जाना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!