CrimeDehradunExclusive

(सीसीटीवी विडियो देखें)रोड़ एक्सीडेंट के बाद डोईवाला के घायल व्यक्ति सहित कार लापता,24 घंटे बाद भी नही कोई सुराग

सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” के ग्रुप में जुड़ने के लिये वाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून :बीती रात डोईवाला में हुए एक रोड एक्सीडेंट में घायल स्थानीय व्यक्ति सहित कार सवार लापता है।

आज 24 घंटे बाद भी एक्सीडेंट करने वाली कार और घायल का कोई अता-पता नही है।

ये हाल तब है जब कार का नंबर और ड्राइवर का मोबाइल नंबर सब मालूम है।

कब हुआ,क्या हुआ ?

कल रात लगभग 11 बजे डोईवाला के मिल रोड़ निवासी रामबहादुर पुत्र दिलबहादुर (बस स्टैंड रोड पर बंद पड़ी पुरानी इंग्लिश वाइन शॉप के सामने से) रोड़ क्रॉस कर रहा था

तभी अचानक सौंग पुल से डोईवाला चौक की ओर आती एक सफ़ेद रंग की जायलो कार से उसे टक्कर लगती है।

टक्कर इतनी तेजी से लगती है कि राम बहादुर लगभग 20-30 फुट दूर बेसुध सड़क पर गिर पड़ता है।

एक्सीडेंट करने वाली हिमाचल प्रदेश की कार संख्या HP 17 C 8864 से व्यक्ति नीचे उतरता है।

स्थानीय 3-4 व्यक्तियों की मदद से घायल बेसुध,रामबहादुर को ड्राइवर अपनी कार में डालकर वापस यह कहकर सौंग पुल की तरफ कार मोड़ देता है

कि वो इसका ईलाज कराने हिमालयन हॉस्पिटल जा रहा है।

रामबहादुर डोईवाला बस स्टैंड रोड़ पर दिनेश प्रसाद चमोली (चमोली मच्छी वाले) के यहां काम करता था।

एक्सीडेंट के सूचना पर दिनेश प्रसाद चमोली हिमालयन हॉस्पिटल रात को ही पहुँचते हैं

लेकिन उन्हें वहां पता चलता है कि कोई कार वाला किसी रामबहादुर को लेकर नही पहुंचा है।

कल से न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक दिनेश प्रसाद चमोली तमाम हॉस्पिटल छान चुके हैं

लेकिन वो कार वाला रामबहादुर सहित गायब है।

मोबाइल किया स्विच ऑफ :—-

सीसीटीवी फुटेज को जब ज़ूम करके देखा गया तो एक्सीडेंट वाली कार के शीशे पर एक मोबाइल नंबर 8679121299 लिखा दिखायी दिया।

जब इस नंबर पर संपर्क किया गया तो यह बताने पर कि फ़ोन डोईवाला से है

उस व्यक्ति ने अपना फ़ोन स्विच ऑफ कर दिया जो कि अब भी ऑफ आ रहा है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!