CrimeDehradunExclusive

(विडियो) इंडेन गैस की डोईवाला में घटतौली की मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस में शिकायत,हरकत में आयी गैस एजेंसी

सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” के ग्रुप में जुड़ने के लिये वाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून :आज डोईवाला के स्थानीय व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में इंडेन गैस के मानक से कम वजन के सिलिंडर के सप्लाई की शिकायत की गयी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के फ़ोन पर इंडेन गैस ऑफिस तुरंत हरकत में आया।

आज डोईवाला के इंडेन उपभोक्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय में लिखित शिकायत देकर बताया गया की

गैस एजेंसी के द्वारा मानक से 2 से 2.5 किलो कम वजन के गैस सिलिंडर डोईवाला में सप्लाई किये जा रहे हैं।

जिससे रसोई गैस समय से पहले ही ख़तम हो जा रही है।

स्थानीय निवासी सरदार बलजीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि उनके द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के 20 दिन बाद भी उन्हें सिलिंडर नही दिया गया।

जब उन्होंने एजेंसी में संपर्क किया तो 3-4 किलो कम वजन का सिलिंडर दिया गया जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया।

उनके द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की गयी है।

स्थानीय निवासी मधु आर्य ने शिकायत की है कि हमेशा 1-2 किलो कम वजन का गैस सिलिंडर सप्लाई किया जाता है

वो भी वक़्त पर नही दिया जा रहा है।

भाजपा नेता विजय शर्मा ने मुद्दा उठाते हुये कहा कि ,”इंडेन गैस का डोईवाला में देहरादून रोड पर बुकिंग ऑफिस है जबकि गोदाम राजीवनगर में है।

उन्होंने मांग की है कि राजीवनगर में गैस एजेंसी के पास काफी जगह है

इसलिए बुकिंग ऑफिस और गैस गोदाम दोनों एक जगह होने चाहिए।

इससे बुकिंग ऑफिस का किराया बचने के साथ ही जनता को दोनों जगह अलग-अलग नही भटकना पड़ेगा।

इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर अनिल रतूड़ी ने बताया कि,”कांवड़ यात्रा की वजह से गैस सिलिंडर का ट्रक नही आ पा रहा है

जिससे लगभग 12000 के स्थान पर 8000 गैस सिलिंडर की सप्लाई होने से लगभग 4000 सिलिंडर का बैकलॉग हो गया है।

जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा।

उन्होंने घटतौली की शिकायत पर कहा कि हमारे द्वारा डिलीवरी मैन को 6 इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल स्केल दिए गए हैं

जिससे वजन कर सिलिंडर सप्लाई किया जाता है।

प्राप्त शिकायत का जल्द निस्तारण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!