CrimeDehradun

(विडियो) भानियावाला तिराहे पर खनन के ट्रक की टक्कर से 3 वाहन क्षतिग्रस्त,चालक फरार

देहरादून :आज ऋषिकेश से डोईवाला की ओर आ रहे एक खनन के ट्रक की टक्कर से भानियावाला तिराहे पर तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।

ट्रक चालक वाहन को तिराहे पर खड़ा करके दुर्घटनास्थल से फरार हो गया।

व्यस्ततम तिराहे पर हुए इस एक्सीडेंट में किसी को कोई गंभीर चोट नही आयी है।

आज दोपहर लगभग 2:30 बजे ऋषिकेश की ओर से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रक संख्या HR 38 R 9778 के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया।

जिससे भानियावाला की ढ़ाल पर हैवी लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग की गाड़ियों से लगातार टकराता चला गया।

जिससे दुर्घटनास्थल पर कोहराम मच गया।

खनन के इस ट्रक ने सबसे पहले एक टैम्पो संख्या UK 14 TA 1360 को पीछे से टक्कर मारी

जिसके बाद यह ट्रक एक सेंट्रो कार संख्या DL 4 C AG 9432 को टक्कर मारकर इसके बांये टायर को कुचलता-रौंदता हुआ हरिद्वार की तरफ से डोईवाला आ रहे एक टैम्पो ट्रैवलर संख्या UK 08 TA 6272 के पिछले हिस्से से जा टकराया।

ट्रक ड्राइवर कूदकर खेतों की तरफ भाग गया।

एक्सीडेंट का कारण क्या हो सकता है ?

यह माना जा रहा है कि खनन की सामग्री से लदा यह ट्रक भानियावाला तिराहे ढ़ाल पर गियर चेंज करते वक़्त न्यूट्रल में आ गया जिस कारण ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और एक के बाद एक गाड़ियों से टकराता चला गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!