खिले चेहरे,कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने डोईवाला में वितरित की 500 सिलाई मशीन,छाते और रुपियों के चेक
आप विडियो देखियेगा :—–
देहरादून : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज डोईवाला में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से रजिस्टर्ड श्रमिकों को 500 सिलाई मशीन,छाते और अन्य को चेक वितरित किये।
जिन्हें पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
सोफ्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के सहयोग से आशीर्वाद वाटिका में उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सूबे के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रम बोर्ड पूरी तरह से श्रमिकों के कल्याण के लिए समर्पित है।
उत्तराखंड में 3 लाख मजदुर रजिस्टर्ड हैं जिनमें से देहरादून में 45000 श्रमिक हैं।
श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत मजदुर के घर बेटी के जन्म पर 25000 और बेटे के जन्म पर 15000 रुपये प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
श्रमिक के बच्चे की 5वी कक्षा तक 300 रुपये,6-7 वी तक 400 रुपये और उससे आगे 1500 रुपये तक की प्रतिमाह फीस की व्यवस्था बोर्ड के द्वारा की जाती है।
यदि मजदुर का बच्चा डॉक्टरी की पढ़ाई करता है तो यदि 15 लाख खर्च है तो 7.5 लाख रुपये बोर्ड के द्वारा फीस दी जाएगी।
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।
त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा मजदूरों के कल्याण के कईं योजनायें चलायी है रही हैं जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार से मुक्त हैं।
मजदूरों के चलायी जा रही योजनाओं का पैसा डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के द्वारा सीधे उनके खाते में आ जाता है।
सभी योजनाओं को ऑनलाइन रखा गया है जिससे पूरी पारदर्शिता बनी रहती है।
सोफ्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हरविंदर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मजदूरों के हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी और लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले।
पूर्व सभासद विजय बख्शी ने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत की सक्रियता के चलते लेबर बोर्ड को नयी पहचान मिली है जिससे बड़े स्तर पर मजदूरों को लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में एक मृतक श्रमिक आश्रित को 2 लाख का चेक,एक श्रमिक के विवाह के प्रयोजन से 1 लाख का चेक और बेटी होने पर 25-25000 के दो चेक भी वितरित किये गए हैं।
कार्यक्रम का संचालन लेबर बोर्ड के समन्वयक विजय सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर सोफ्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर हरविंदर सिंह,ओएसडी विनोद रावत,श्रम अधिकारी राम सिंह शक्तू,गुरजीत कौर,पूर्व सभासद विजय बख्शी,कमल गोला,राहुल गुप्ता,गौतम,रवि,रुबीना,निशा,दीक्षा रावत,कमला देवी,इमरान,ज्ञानेंद्र धीमान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।