DehradunUttarakhand

“वन देवी” को भोग-प्रसाद अर्पित कर ,छोटा हाथी लोडर यूनियन ने की सुख-समृद्धि की कामना

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दोपहर छोटा हाथी लोडर यूनियन के द्वारा वन देवी की पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया

वन देवी के रूप में होती है पूजा

डोईवाला-देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला के जंगलों में वन देवी की पूजा की मान्यता है

स्थानीय जनता इनकी अराधना “मणि माई” के रूप में करती है

एक लम्बे समय से इस स्थान पर भजन-कीर्तन,पूजन की परंपरा चली आ रही है

यूं तो वर्ष भर इस स्थान पर पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन होता रहता है

लेकिन विशेषकर मई-जून में काफी बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है

छोटा हाथी यूनियन ने किया धार्मिक आयोजन

आज छोटा हाथी लोडर यूनियन के द्वारा लच्छीवाला स्थित वन देवी मंदिर मणि माई पर पूजा पाठ,भंडारे का आयोजन किया गया

यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा मुरारी ने बताया कि आज यूनियन के द्वारा 25 वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है

इस मंदिर के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा और आस्था है

हमारे द्वारा प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें हम सभी की सकुशलता और सुख-समृद्धि की कामना माँ से करते हैं

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पम्मी राज और पूर्व सभासद विजय बख्शी ने भी वन देवी की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया

उन्होंने बताया कि यहां एक ही दिन में कईं बार एक साथ 10 से 12 भंडारे का आयोजन भी होता है

इस अवसर पर छोटा हाथी लोडर यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा मुरारी,लकी,अब्दुल गनी,विजय बख्शी,प्रेम राज पम्मी,विनय जिंदल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!