Crime
“बिना हेल्मेट पुलिस वालों का चालान क्यूं नहीं काटते ?” मंच से क्या बोले सीनियर सब इंस्पेक्टर योगेंद्र गुसाईं
डोईवाला : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत टीचर्स के ट्रैनिग प्रोग्राम में “सड़क जागरूकता” विषय पर प्रतिभाग करने पुलिस-परिवहन सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला पहुंचे।
अधिकारीयों के संबोधन के बाद जैसे ही सवाल-जवाब का सत्र शुरू हुआ ,एक अध्यापक ने कार्यक्रम में उपस्थित डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह गुसाईं से सैंकड़ों शिक्षकों और अधिकारीयों की उपस्थिति में सवाल दाग दिया कि,”आप लोग हमारा(आम आदमी) का तो बिना हेल्मेट के गाड़ी चलाने पर चालान काट देते हो लेकिन………… बिना हेल्मेट पुलिसवालों का चालान क्यूं नहीं काटते ?”
वीडियो में देखें मंच से माइक पर डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह गुसाईं ने इस प्रश्न का क्या जवाब दिया।