देहरादून : बीती रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।पोस्टमॉर्टेम के बाद प्राप्त शव को लेकर आज भीड़ ने हर्रावाला में सड़क जाम कर दी जिसे पुलिस अधिकारीयों ने प्रयासपूर्वक खुलवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि लगभग 11:30 बजे राहुल निवासी बलबीर रोड नई बस्ती विनोद कुमार 38 वर्ष के साथ अपनी स्कूटी से देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था जब वहां रिवर वैली विंडलास के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मारी जिससे राहुल की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया जबकि घायल विनोद कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
आज लगभग 3:30 बजे पोस्टमॉर्टेम के बाद राहुल का शव प्राप्त होने पर भीड़ ने हर्रावाला चौकी के सामने शव को रखकर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे।
मुख्य मार्ग होने के कारण सड़क पर लम्बा जाम लग गया।
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला और डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिलाये जाने के बाद भीड़ द्वारा सड़क जाम खोल दिया गया।
पुलिस अब घटनास्थल से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है।