डोईवाला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हिमालयन हॉस्पिटल के द्वारा नियुक्त इंचार्ज महिपाल सिंह रावत को हार्ट अटैक पड़ा जिसके बाद उन्हें जॉलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है।
डोईवाला हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंवर सिंह भंडारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के इंचार्ज महिपाल सिंह रावत को आज सुबह लगभग 11 बजे हृदय आघात हुआ जिससे वे मूर्छित होकर गिर पड़े।उनका ब्लड प्रेशर शून्य “0 ” हो गया था ,ऐसे में उन्हें डॉक्टरों द्वारा तत्काल सीपीआर (Cardio-Pulmonary Resuscitation) दिया गया।
उन्हें तत्काल जॉलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती किया गया। महिपाल सिंह रावत को पूर्व में भी एक हार्ट अटैक आ चुका है और उनके एक स्टंट भी डाला गया है।
डॉक्टरों का कहना है की स्टंट में किसी प्रकार के ब्लॉकेज के आने पर ही इस तरह हार्ट अटैक की संभावना बनती है।