Dehradun

शोभायात्रा के साथ ऋषिकेश में मनायी गयी हनुमान जयंती

देहरादून : कलयुग में जागृत भगवान के रूप में आराध्य भगवान श्री हनुमान की जयंती आज ऋषिकेषश में भव्य शोभायात्रा और श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।

आज सुबह से ही ऋषिकेश के देवालयों में श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी।

भक्त अपने आराध्य रामभक्त श्री हनुमान को छप्पन भोग लगा रहे थे।

दूर-दूर से हनुमान भक्त मंदिर में दर्शन को उमड़ रहे थे जिनका कहना है कि श्री हनुमान मनवांछित फल देने वाले भगवान हैं।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के भी सकुशल संपन्न होने की कामना की।

ऋषिकेश के जयराम आश्रम में आज हनुमान जयंती पर खास तौर पर धूम रही। आश्रम से ऋषिकेश में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।

जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि वर्तमान में देश में वोटों की राजनीति को लेकर हनुमान जी का नाम उछाला जा रहा है जिस पर लगाम लगनी चाहिए और धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा पर सभी देश वासियो का आव्हान किया की वे उत्तराखंड आये और देवस्थान का दर्शन करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!