देहरादून : बीते 6 महीने से पुलिस से आँख-मिचौली खेलने वाला धोखाधड़ी से जमीन बेचने का आरोपी आखिर पुलिस की मशक्कत के बाद गिरफ़्त में आ ही गया।
एसआईटी ने बहाया पसीना :—–
ये आरोपी लगातार अपने नाम-पते बदल रहा था।
जिससे जब तक पुलिस इसके एक ठिकाने तक पहुंचती तब तक यह दूसरे नाम-पते के ठिकाने पर पहुंच जाता था।
यहां तक की इस आरोपी ने अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी गलत नाम-पता देकर करवाया गया था।
आखिरकार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम की मदद से स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया।
क्या है मामला ?
बीती 10 अक्टूबर 2018 को सत्येंद्र पोखरियाल पुत्र अतर सिंह निवासी गढी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा अभियुक्तगण सुंदर लाल, नारायण सिंह, विनय जोशी व श्रीमती कमला के द्वारा उनसे व उनकी पत्नी से भूमि विक्रय हेतु धोखाधड़ी कर 1000000/- रु0 लेने और जब रजिस्ट्री के लिए कहा तब जान से मारने की धमकी देने के बारे में एक मुकदमा लिखवाने के लिए एसआईटी में प्रार्थना पत्र दिया था।
इस केस की इन्वेस्टीगेशन सब-इंस्पेक्टर भुवन चंद्र पुजारी द्वारा की गयी।
जिनके द्वारा मामले की छानबीन कर कईं साक्ष्य एकत्रित किये गए।
अभियुक्त सुंदर लाल काफी शातिर किस्म का है इसलिए वो बार-बार नाम-पता बदलकर,छिपता-भागता रहा।
आखिरकार कल अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए एसओजी टीम की मदद ली और नेहरू कॉलोनी से कल इसे गिरफ्तार किया है।
कौन है ये अभियुक्त ?
सुंदरलाल उर्फ तुषार भंडारी उर्फ तुषार सुंदर पुत्र गबरु लाल निवासी बस्ती केदार अगस्त मुनि जिला रुद्रप्रयाग हाल निवासी जी 275 नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 33 वर्ष
इस केस की इन्वेस्टीगेशन में सब इंस्पेक्टर भुवन चंद्र पुजारी के साथ कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र सिंह और एसओजी टीम के कांस्टेबल प्रमोद,आशीष और देवेंद्र कुमार रहे।