देहरादून : डोईवाला नगर पालिका परिषद् के पूर्व सभासद विजय बख्शी ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है।
पूर्व सभासद विजय बख्शी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि डोईवाला के क्षेत्रीय लेखपाल विगत दो माह से दाखिल ख़ारिज और आय प्रमाण-पत्र की रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं।
जिसके कारणवश जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
श्री बख्शी ने कहा कि बच्चों के स्कूलों और विधवा पेंशन जैसे कईं कार्य लंबित पड़े हैं।
जमीन के दाखिल-ख़ारिज न हो पाने के कारण क्षेत्रीय लोग अपनी जमीन का नक्शा पास नही करवा पा रहे हैं।
जिससे उन्हें होम लोन भी नही मिल पा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाये ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके।