Dehradun

हेल्थ प्रोफेशनल्स के लिए संक्रमण नियंत्रण की जानकारी का खास महत्व : डॉ. रेनू धस्माना

देहरादून : जॉलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में संक्रमण नियंत्रण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी।

कार्यशाला में मरीज और अस्पताल में आने वाले लोगों को संक्रमण से कैसे बचाया जा सकता है विषय को बताया गया।

कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को संक्रमण नियंत्रण की प्रचलित पद्धति का प्रशिक्षण भी दिया गया।

सोमवार को हिमलायन काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग और  हिमालयन अस्पताल के संक्रमण नियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डाॅ. रेनू धस्माना, डाॅ. वाईएस बिष्ट, डाॅ. संचिता पुगाजंडी, डाॅ. गरिमा मित्तल ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यशाला में स्वच्छता, डिस इंफेक्शन, स्टरलाइजेशन, कचरा प्रबंधन, हाॅस्पिटल में होने वाले संक्रमण पर नियंत्रण, ड्रग रेजिस्टेंस,टीबी की जांच व अन्य विषयों के बारे प्रशिक्षण दिया गया।

डायरेक्टर नर्सिंग डाॅ. रेनू धस्माना ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य प्रोफेशनल्स के लिए एक ऐसे मंच की जरूरत है जहां उन्हें स्वयं को अपडेट रखा जा सके।

उन्होंने अस्पताल में संक्रमण रोकने के महत्व के साथ नर्साैं की भूमिका पर बल दिया।

डाॅ. कंचन बाला ने बताया कि कार्यशाला में नर्सिंग, मेडिकल छात्र-छात्राओं व स्टाफ नर्स सहित 297 प्रतिभागियों को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यशाला में रजिस्ट्रार नलिन भटनागर, डाॅ. कमली प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!