Dehradun

ऋषिकेश हॉस्पिटल में मरीजों को देख रहे डॉक्टर को हार्ट अटैक,हुई मौत

A doctor treating patients in Rishikesh hospital had a heart attack and died

देहरादून,30 नवंबर 2024 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ): ऋषिकेश स्थित राजकीय चिकित्सालय में तैनात एक अनुभवी डेंटल सर्जन, डॉ. ललित जैन का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

उनकी आकस्मिक मृत्यु ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय को गहरा सदमा पहुंचाया है।

Rishikesh’s dental surgeon died of a heart attack while treating patients.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. ललित जैन 52 वर्ष के थे

वे अपनी ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।

उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया,

जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया

डॉ. ललित जैन की पत्नी, डॉ. सुचिता जैन, नरेंद्र नगर चिकित्सालय में तैनात हैं।

उन्हें इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।

डॉ. ललित जैन के निधन से अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गई है।

उनके सहकर्मियों और मरीजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अस्पताल में अवकाश घोषित कर दिया है।

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. पी के चंदोला ने डॉ. ललित जैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक कुशल और समर्पित चिकित्सक थे।

उन्होंने डॉ. ललित जैन के परिवार को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!