आप वीडियो में मौसम की मार देख सकते हैं।
कृपया आप वीडियो देखिएगा :——-
देहरादून : आज दोपहर मौसम ने तेजी से करवट ली जिससे बीते दो दिनों की गर्मी के बाद आज तेज आंधी-तूफ़ान,बारिश के साथ आसमान में घने बादल छा गए जिससे दिन में ही अंधेरा हो गया।
तेज बारिश और तूफ़ान के कारण डोईवाला कोतवाली की दीवार गिर गयी है।
डोईवाला के तेलीवाला के ईदगाह में एक आम का पेड़ गिर गया है।
इसके अलावा पेड़ गिरने के कारण माजरी ग्राट शेरगढ़ चांडी रोड़ बन्द हो गया है।
आलम ये रहा कि सड़क से ट्रैफिक एकाएक कम हो गया।जो गाड़ियां रोड पर चल रही थी वो भी हेडलाइट जला कर चल रही थी।
कुछ स्कूल द्वारा अचानक छुट्टी कर दी गयी जिनके बच्चे भीगते हुए देखे गए।
चांदमारी में बिजली का खंबा गिरने खबर आयी है।
चांदमारी के स्थानीय निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि इस विद्युत पोल को लेकर पहले भी कईं बार विद्युत विभाग में शिकायत की गयी है लेकिन अधिकारीयों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
चांदमारी में ऐसे और भी क्षतिग्रस्त बिजली के खंबे हैं जिनके गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है।
सिमलास ग्रांट के कृषक उमेद बोरा ने “यूके तेज़” को बताया कि आज की तेज बारिश और तूफान से आम और लीची पर जो बौर आया था वो गिर गया है, जिससे किसान को नुकसान उठाना पड़ेगा।
आज बारिश के साथ ही ओले पड़ने के कारण गेहूं की फसल का भी काफी नुकसान हुआ है।
डोईवाला के पूर्व सभासद विजय बख्शी द्वारा “यूके तेज” को फ़ोन द्वारा सूचित कर बताया गया कि आज तेज बारिश के दौरान ही जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी गयी जिस कारण ये बच्चे बुरी तरह से भीग गए। श्री बख्शी ने इसे अध्यापकों की लापरवाही बताते हुए अपना रोष दर्ज किया है।
डोईवाला चौक के एक दूकानदार सरदार गुरमीत सिंह ने भी बारिश के कारण फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।