DehradunPolitics

डोईवाला हाईवे पर नही मिली अनुमति तो अम्बरीश कुमार ने किया गावों और दुकानदारों से जनसम्पर्क

देहरादून :हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अम्बरीश कुमार चुनाव प्रचार की बारीकी में उलझ गए जहां जुलुस की शक्ल में हाईवे पर पूर्व अनुमति को लेकर एक प्रकार की उहापोह की स्थिति बन गयी।

जहां अम्बरीश कुमार ने बिना माइक और प्रचार वाहन के जुलुस की शक्ल में जनसम्पर्क के लिए चुनाव आयोग की अनुमति को आवश्यक नही माना वहीं प्रशासन के द्वारा इसके लिए पूर्व अनुमति को आवश्यक बताते हुए इस पर रोक लगा दी गयी।

हालांकि प्रशासन द्वारा सामान्य और पूर्व अनुमति के प्रचार पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नही है।

आज शाम डोईवाला के देहरादून रोड स्थित गोवर्धन मंदिर के सामने कांग्रेस समर्थकों का हुजूम जमा था जो अपने प्रत्याशी के साथ डोईवाला के मुख्य बाजार में एक तरह का रोड शो करते हुए वोट की अपील करना चाहते थे।

लेकिन जैसे ही अम्बरीश कुमार पहुंचे प्रशासन के द्वारा उन्हें जुलुस की शक्ल में जाने पर रोक लगा दी गयी।

प्रशासन द्वारा उन्हें हाईवे पर रोड शो की अनुमति नही दी गयी जिसके बाद अम्बरीश कुमार ने अपने समर्थकों के साथ डोईवाला मिल रोड पर जनता और दुकानदारों से मिलकर वोट की अपील की।

इससे पूर्व उन्होंने खैरी,खत्ता,तेलीवाला,बुल्लावाला,कुड़कावाला गावों में जनसम्पर्क किया।

अम्बरीश कुमार का कहना है कि,”हम आज नगर भ्रमण के लिए जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने रोक दिया।बिना माइक और गाडी के प्रचार के लिए किसी परमिशन की आवश्यकता नही थी लेकिन ये प्रशासन की हठधर्मिता है कि वो भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेस को दबाना चाहती है।

ताकि जनता से कोई संपर्क न हो, तमाम तरह के हथकंडे अपनाना चाहती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहित शर्मा ने कहा कि बिना माइक के प्रचार पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है जो कि उचित नही है।

तब चुनाव आयोग कहां था जब संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल कल्याण सिंह भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे थे।

महिला कांग्रेस नेत्री मधु थापा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में शासन-प्रशासन उनके गुलाम बने हुए हैं।अम्बरीश कुमार शांतिपूर्वक प्रचार करना चाहते हैं लेकिन एसडीएम साहब बीजेपी के दबाव में दबा रहे हैं।

इस विषय पर जब डोईवाला के उपजिलाधिकारी के मोबाइल पर कांटेक्ट किया गया तो उनसे संपर्क नही हो पाया है।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हीरा सिंह बिष्ट,जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी,चेयरमैन डोईवाला सुमित्रा मनवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,राजबीर सिंह खत्री,बाला देवी,मधु थापा,सुशीला खत्री,गौरव मल्होत्रा,राजेश श्रृंगारी,हाजी अमीर हसन,अब्दुल रज्जाक,अजय सैनी,नवीन मिश्रा,भारत भूषण पेले,अजय राजपूत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!