देहरादून : (ऋषिकेश) हंस कल्चरल सेंटर द्वारा माताश्री राजेश्वरी देवी की जयंती को दो दिवसीय मातृ शक्ति दिवस के रूप में मनाएगा, जिसमें कई राज्यों के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।
आगामी 6 व 7 अप्रैल को तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद इण्टर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित होने वाले मातृशक्ति दिवस कार्यक्रम की एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए हंस कल्चर सेंटर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बताया कि समाज मे राष्ट्र प्रेम तथा आत्म ज्ञान को व्यवहारिक रूप से जानने के लिए भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी धर्मग्रंथों के आधार पर सारगर्भित सत्संग व प्रवचन देंगे।
इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रथम दिन 6 अप्रैल को सत्संग प्रवचनों के साथ ही सायं 6 बजे से रात्री लगभग 9 बजे तक प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश वाडेकर भगवान श्री गणेश की वंदना व भगवान शिव, सद्गुरु महाराज की महिमा तथा आदि शक्ति मां जगदम्बा की महिमा के भजन प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान भारतीय संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, समाजसेवा, जनकल्याण तथा धर्म के मूल तत्व ज्ञान पर विस्तारपूर्वक चर्चा भी की जाएगी, जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से आये कई सन्त व महात्मा भी अपने विचार भजन- सत्संग के माध्यम से प्रसारित करेंगे ।
वही 7 अप्रैल को मातृशक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सत्संगों व प्रवचनों का समापन किया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली आदि निकटवर्ती राज्यों से हजारों श्रद्धालु-भक्त शामिल होकर प्रवचन-सत्संग का अमृतपान करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान हंस कल्चर सेन्टर के महात्मा शिवकृपानंद, विकास वर्मा, पदमेंद्र बिस्ट टेंगू भाई, प्रदीप राणा, पूरन सैनी, सेंटर के मीडिया प्रभारी बी0के0 त्यागी, राकेश सिंह, सुरेश वर्मा व मानस कुमार आदि उपस्थित थे।