देहरादून : डोईवाला के माधोवाला निवासी सरदार मलकीत सिंह मर्डर केस में डोईवाला पुलिस को एक और कामयाबी मिली है।
डोईवाला पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चौथे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि उसने चौथे अभियुक्त को लूट की घडी और बुलेट मोटरसाइकिल सहित सौंग नदी के निर्माणाधीन पुल के समीप से गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 25 मार्च की रात माधोवाला गांव निवासी मलकीत सिंह की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस मर्डर में शामिल 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजे गए थे जबकि तीन अभियुक्त फरार चल रहे थे।
पुलिस ने इस घटना में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अमन S/o धर्मेन्द्र R/oविनोद नगर,श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून को सौंग नदी निर्माणाधीन पल के पास से मय लूटी हुई घड़ी एवं बुलेट मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त अमन से बरामदगी का विवरणः-
1– 01 अदद हाथ घड़ी titan
2-बुलेट मोटर साइकिल
अभियुक्त अमन ने क्या बताया पुलिस को ?
अमन ने पूछताछ पर बताया कि मेरे साथी शुभम का मृत्तक मलकीत सिंह के घर पर आना-जाना था ।
शुभम ने यह भी बताया था कि मृत्तक मलकीत सिंह अपने घर पर अकेला ही रहता है जिसके घर पर हमें लाखों रुपए एवं जेवर मिल सकते हैं ।
इसलिए 25.03.19 को हम सभी ने मलकीत सिंह के घर लूट-पाट की योजना बनायी।
लगभग रात्रि में 10-10.30 बजे हम सभी मोटर साइकिल व स्कूटी से मलकीत के घर आये और दीवार कूदकर अंदर गये ।
घर के आंगन पर मलकीत सिंह और एक लड़की मिली,मलकीत सिंह को बेहोशी का इंजेक्शन देकर हमने अंदर लिटाया और लड़की के साथ हम पांचो ने बारी बारी से बलात्कार किया,
फिर मलकीत सिंह की ब्लेड व चाकू से हत्या कर दी,एवं लूट का माल लेकर लड़की को रास्ते में छोड़कर हम सभी फरार हो गए।
फरार वांछित अभियुक्तगणों का विवरणः-
2- लक्ष्य S/o नामालूम R/o नैनू नांगल, थाना सिबाना कलां बिजनौर उ0प्र0 ।
3- मुकुल शर्मा S/o नामालूम R/o नैनू नांगल, थाना सिबाना कलां बिजनौर उ0प्र0
इस फरार अभियुक्त अमन की गिरफ़्तारी में कोतवाल इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं,SSI मनमोहन सिंह,SI भुवन पुजारी,काँ0 66 शशिकांत,काँ0 423 हरीश उप्रेती शामिल हैं।