आप वीडियो देखियेगा :——
देहरादून : भोगपुर स्थित चिल्ड्रन्स होम के बासु हत्या मामले में अब सीबीआई जांच की मांग सामने आयी है।
गौरतलब है कि भोगपुर स्थित चिल्ड्रन्स होम में बीती 10 मार्च को 7वीं कक्षा के छात्र बासु यादव पुत्र झपटु यादव की उसके सीनियर 12 वीं कक्षा के छात्रों द्वारा कथित तौर पर बिस्कुट का पैकेट चुराने के आरोप में क्रिकेट के बैट और विकेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।
जिसकी पुष्टि एम्स ऋषिकेश की पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट में होने के बाद रानीपोखरी थानाध्यक्ष पीताम्बर दत्त भट्ट द्वारा कार्यवाही करते हुए मर्डर,हत्या के साक्ष्य छुपाने आदि के मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अब यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है।
मृतक बासु यादव के माता-पिता ने राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी से मुलाकात कर अपनी बात रखी।
मीडिया से बात करते हुए उषा नेगी ने कहा कि,”हम इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग करते हैं।
जिसके कईं कारण हैं,काफी चीजें हैं जिनके धीरे-धीरे खुलासे हो रहे हैं।
जिलाधिकारी देहरादून का धन्यवाद जिन्होंने संज्ञान लेकर तीन सदस्यीय जांच कमिटी बनायी है।
देर आये दुरुस्त आये। मैं उत्तराखंड माइनॉरिटी कमीशन का भी धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने इस हत्या का संज्ञान लिया।”
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि भोगपुर चिल्ड्रन्स होम में पढ़ रही मृतक बासु यादव की दो बहनों के एग्जाम छूट गए हैं का जवाब देते हुए उषा नेगी ने कहा कि सभी को अपनी मोरल ड्यूटी निभानी चाहिए।हमारी कोशिश है कि बासु की बहनों का किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन हो जाये।