
Dehradun ( Rajneesh Pratap Singh Tez ) : देहरादून की Sardar Bhagwan Singh University (Sardar Bhagwan Singh Post Graduate Institute of Biomedical Sciences & Research) सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एसपी सिंह पर गोली चलाने के एक आरोपी ने आखिरकार न्यायालय में सरेंडर कर दिया है
कब और किसने चलायी गोली
यह घटना 2007 की है
जब देहरादून के बालावाला स्थित सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और कांग्रेस नेता एसपी सिंह के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था
आरोप है कि एसपी सिंह पर ईशान त्यागी और मौसम शर्मा नाम के दो व्यक्तियों के द्वारा गोली चलाई गई थी
इस जानलेवा हमले में घायल होने पर एसपी सिंह हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट में भर्ती रहे थे
इस दौरान मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी भी उनसे भेंट करने हिमालयन अस्पताल पहुंचे थे
पुलिस में दी हमले की रिपोर्ट
8 मई 2007 को कैप्टन जेएस गिल ने थाना नेहरू कॉलोनी में सरदार भगवान सिंह पीजी कॉलेज के चेयरमैन एसपी सिंह पर
ईशान त्यागी पुत्र चौधरी वीरेंद्र त्यागी और मौसम शर्मा पुत्र राम किशोर शर्मा के द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के बारे में एक तहरीर दी थी
इस तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी के द्वारा एक मुकदमा आईपीसी की धारा 307 और 34 के तहत लिखा गया था
फरार चल रहे थे हमले के दोनों आरोपी
कांग्रेस नेता एसपी सिंह पर हुए इस जानलेवा हमले में पुलिस ने साल 2007 में चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की थी
लेकिन इसके बाद से ही हमले के दोनों आरोपी ईशान त्यागी और मौसम शर्मा लगातार फरार चल रहे थे
इन दोनों के खिलाफ कोर्ट के द्वारा पूर्व में ही गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे
और एक आरोपी की हो गई मौत
कांग्रेस नेता एसपी सिंह पर जानलेवा हमला करने ,गोली चलाने के दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी
हालांकि इस मामले को लगभग 16 बरस बीत गए
इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस हमले का एक आरोपी मौसम शर्मा की मार्च 2023 में मुजफ्फरनगर में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी
लेकिन इस हमले का दूसरा आरोपी ईशान त्यागी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था
कोर्ट में किया सरेंडर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए देहरादून जिले के सभी थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं
इसी के चलते नेहरू कॉलोनी के थाना अध्यक्ष द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया
गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरनगर स्थित उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार भविष्य दी गई
पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहियों से आरोपी ईशान त्यागी ने गिरफ्तारी के डर से 16 साल बाद कल 18 अक्टूबर 2023 को देहरादून के एसीजीएम द्वितीय कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है