CrimeDehradun

पुलिस ने किया डोईवाला में फ्लैग मार्च (देखें वीडियो)

देहरादून : लोकसभा चुनाव और होली के पर्व के दृष्टिगत डोईवाला पुलिस ने आज शांति-व्यवस्था बनाये रखे जाने को लेकर फ्लैग मार्च किया।

डोईवाला पुलिस के कोतवाल राकेश कुमार गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने आज डोईवाला कोतवाली से अपना मार्च शुरू किया जो शुगर मिल रोड से इंडेन गैस गोदाम के रास्ते केशवपुरी-राजीवनगर होते हुए वापस डोईवाला चौक पहुंचा।

इस फ्लैग मार्च में पुलिस-पीएसी के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी भी शामिल रहे।

आप वीडियो देखिएगा :——–

पुलिस ने की ये अपील :——

फ्लैग मार्च के सबसे आगे एक पुलिस वाहन चल रहा था जिसके स्पीकर के माध्यम से जनता से अपील की जा रही थी कि ,”शराब का सेवन कर शांति-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके और भाईचारे से होली का पर्व मनायें।

सभी से अपील है,लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में धारा 144 लागु है।

कृपया आचार संहिता का पालन करें।

लोकसभा चुनाव में निर्भय,निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें।”

“फ्लैग मार्च” क्या है और क्यूं किया जाता है ?

पुलिस विभाग द्वारा “फ्लैग मार्च” भारतीय सेना की तर्ज पर किया जाता है जो कि एक प्रकार से कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आर्मी की पेट्रोलिंग होती है।

इसके माध्यम से किसी क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई जाती है।

जिससे संभावित दंगे-फसाद जैसी स्थिति को प्रिवेंट किया जा सके।

पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने और लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए होता है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल :—

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुसाई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक- मनमोहन सिंह नेगी,उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी,उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारी , उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत, उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली,समस्त कर्मचारी गण थाना डोईवाला, 2 सेक्शन सीआरपीएफ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!