
Dehradun : डोईवाला में रहने वाले एक व्यक्ति के दो बच्चों को एक कोबरा नाग ने एक-एक कर काट लिया जिसकी वजह से उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है
इन दोनों बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी में अरविंद पांचाल नाम का एक व्यक्ति रहता है
आज तीसरे पहर लगभग 4:00 बजे अरविंद पांचाल के 3 वर्षीय बेटे शिवांश को पहले उल्टी हुई उसके बाद उसने बताया कि उसके हाथ में दर्द हो रहा है इसके कुछ ही देर बाद शिवांश बेहोश हो गया
लगभग इसी समय अरविंद पांचाल की साढ़े 4 वर्षीय बेटी आसीन ने कहा कि उसके कान में दर्द हो रहा है
दरअसल आसीन अपने बेड पर सोई हुई थी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
लड़के के बेहोश होने और बेटी की तबीयत खराब होने पर घर में एकदम अफरा तफरी और हड़कंप की स्थिति बन गई
इसी दौरान परिवार वालों को घर में एक काले रंग का कोबरा नाग दिखाई दिया
जब घर वालों ने गौर से देखा तो बेटी आसीन के गर्दन पर कोबरा नाग के काटने के निशान बने हुए थे
परिवार वालों के द्वारा तत्काल ही दोनों बच्चों को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर दोनों बच्चों को इंटेंसिव केयर यूनिट Intensive Care Unit में भर्ती कराया गया है
मोहल्ले आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा कोबरा नाग को लेकर वन विभाग को सूचना दी गई
इसके बाद दो वन कर्मी पंचवटी कॉलोनी स्थित अरविंद पांचाल के घर में पहुंचे
जहां इस घटना के लगभग 2 घंटे बाद अरविंद पांचाल के घर के बेड के सिरहाने के पीछे छिपे हुए काले रंग के कोबरा नाग को पकड़ लिया गया जिसे बाद में वन क्षेत्र में मुक्त कर दिया गया है
फिलहाल दोनों बच्चों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उनका उपचार चल रहा है