आप वीडियो देखिएगा :———
देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डोईवाला की नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा “महिला सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा की हम “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते” के वेद वाक्य को लेकर चलने वाले लोग हैं फिर भी चिंतन की आवश्यकता है कि हम कन्या को जन्म क्यूं नहीं लेने देते हैं।
उन्होंने कन्या के लिंग अनुपात के असंतुलन पर चिंता जाहिर करते, हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दोहराया कि हम 2030 तक 1000 बेटों पर 1000 बेटियों का लक्ष्य हासिल कर लेंगें।
प्रकाश पंत ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब-जब देश पर संकट आया मातृ शक्ति ने अपना त्याग और बलिदान दिया।
उत्तराखंड की तीलू रौतेली एक ऐसी ही वीरांगना है जो समस्त स्त्री शक्ति के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
सम्मान समारोह की आयोजिका सुशीला खत्री ने कहा कि महिलाओं में कार्य करने की क्षमता और प्रतिभा की कोई कमी नही है सिर्फ उन्हें उचित अवसर मिलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महिला प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की कोशिश की जाती है।
इन महिलाओं को किया गया सम्मानित :—
विद्यावती मैठाणी,कमला नेगी,अंजलि वर्मा,अंजना सैनी,रमा गोयल,सुजाता टुटेजा,प्रिया गुलाटी,प्रेमलता नंदन,मंजुला निगम,कविता राणा,मोनिका डबराल,अनीता मुंडे,इंदिरा,शकुंतला नेगी,भागीरथी सैनी,डॉ. माधवी गोस्वामी,शगुफ्ता अंसारी,बबीता ठाकुर,उषा नेगी,चन्द्रकला ध्यानी,शैलेन्द्र नारायण,रंजना अवस्थी,अंजू श्रीवास्तव,पद्मा नैथानी,शिखा शर्मा,राजेश्वरी,सरोज सुयाल,संगीता देवी,सिमरन पंवार,आरती थापा,सुनीता शर्मा,उर्मिला रावत,सोनिका चौहान,कुसुम सेमवाल,विजयलक्ष्मी भंडारी,बीना शाह,रेनू नैथानी,रनवीरी देवी,रुबीना,रेखा रावत और अंजना गुप्ता
सम्मान समारोह में ज्ञान सिंह नेगी,वीरेंद्र रावत,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल,नगीना रानी,सुशीला खत्री,सुषमा चौधरी,संजीव लोधी,श्रवण प्रधान,नरेंद्र नेगी,सम्पूर्ण रावत,मनोज कम्बोज,मनीष नेगी,अवतार सैनी,गोपाल शर्मा,दिनेश सजवाण,लच्छीराम लोधी,सरोज भंडारी आदि उपस्थित थे।