देहरादून : डोईवाला पुलिस द्वारा एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिले में चोरी और नकबजनी के वांछित अपराधियों के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इसी के तहत डोईवाला से एक चोर,एलईडी टीवी और गैस सिलिंडर के चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
डोईवाला कोतवाली द्वारा बीती देर रात जारी किये गए प्रेस नोट के अनुसार डोईवाला पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया।
जॉलीग्रांट चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर महावीर रावत द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी के माल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
जॉलीग्रांट पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्त शूरवीर सिंह खत्री निवासी जीवनवाला के कब्जे से एक 24 इंची एलईडी टीवी ओनिडा कम्पनी का साथ ही इंडेन कंपनी का एक गैस सिलिंडर बरामद किया गया है।
इस गिरफ़्तारी की पुलिस टीम में सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत के अलावा कांस्टेबल भारत और सचिन भी शामिल रहे।