DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

उत्तराखंड में पहली बार एमएससी स्टेटिस्टिक्स का कोर्स शुरू ,SRHU में ले प्रवेश

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

PRIYANKA SAINI

उत्तराखंड में पहली बार एमएससी स्टेटिस्टिक्स कोर्स शुरू
-एमएससी स्टेटिस्टिक्स में बनाएं करियर, रोजगार के बढ़ रहे मौके
-एसआरएचयू में एमएससी स्टेटिस्टिक्स प्रवेश प्रक्रिया शुरू
-उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को मिलेगी 26 फीसदी छूट

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्लाय (एसआरएचयू) में उत्तराखंड का पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां छात्र-छात्राएं एमएससी स्टेटिस्टिक्स (संख्यिकी) की पढ़ाई कर सकेंगे।

हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) के अधीन दो वर्षीय एमएससी स्टेटिस्टिक्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

छात्र-छात्राओं व इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह फैसला लिया।

कोर्स में सीमित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

स्टेटिस्टिक्स की उन्नत विधियों की मांग बढ़ती जा रही है और नतीजे के तौर पर कोर्स छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में इसकी मांग बहुत ज्यादा है।

स्टेटिस्टिक्स (सांख्यिकी) क्या है ?

स्टेटिस्टिक्स गणित का वह हिस्सा है, जिसमें डेटा यानी आंकड़ों का संग्रहण, प्रदर्शन, वर्गीकरण और उसके गुणों का आंकलन का अध्ययन किया जाता है।

सांख्यिकी का महत्व

सांख्यिकी आर्थिक योजनाओं और नीतियों को बनाने में मदद करती है। यह तथ्यों को सटीक और निश्चित रूप में प्रस्तुत करता है।

सांख्यिकी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और सामाजिक सर्वेक्षण करने में मदद करती है। इससे आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन भी आसान होता है।

स्टेटिस्टिक्स विशेषज्ञों की क्यों बढ़ रही डिमांड

कोरोना काल के दौरान मार्केट में तमाम गिरावट आने के बावजूद करियर विकल्प के रूप में स्टेटिस्टिक्स के क्षेत्र में डिमांड बढ़ गई है।

स्टेटिस्टिक्स के जरिये स्वास्थ्य, शिक्षा व व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में एकत्रित डाटा का विश्‍लेषण करके कंपनियों और वित्‍तीय संस्थानों के बिजनेस बढ़ाने में मदद कर सकें।

यही कारण है कि स्टेटिस्टिक्स विशेषज्ञों की यह मांग तेजी से बढ़ने लगी है। इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

तीन साल का डिग्री कोर्स

एसआरएचयू में एमएससी स्टेटिस्टिक्स कोर्स सेमेस्टर पर आधारित दो साल का डिग्री कोर्स होगा। ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं ही प्रवेश पा सकते हैं।

प्रवेश के लिए यहां मिलेगी हेल्प

कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है।

इसके अलावा अभ्यर्थी
ईमेल admissions@srhu.edu.in
या 0135-2471135,
मोबाइल नंबर – +91-7055309531, 7055309532, 8194009631, 8194009632, 8194009640,
टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।
उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगी 26 फीसदी छूट

एसआरएचयू की ओर से उत्तराखंड के निवासी छात्र-छात्राओं के लिए 40 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं।

साथ ही ट्यूशन फीस में 26 फीसदी की छूट मान्य होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!