National

“मसालों के बादशाह” MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन,Mahashay Dharampal Gulati died

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
व्हाट्सएप करें 8077062107

नई दिल्ली : देश-दुनिया में “मसालों के बादशाह” के रूप में पहचान बनाने वाले

MDH एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी Mahashay Dharampal Gulati

का 98 वर्ष की आयु में आज सवेरे निधन हो गया।

उनके निधन पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री

मनीष सिसोदिया Manish Sisodia सहित बड़ी हस्तियों ने अपना शोक व्यक्त किया है। 

धर्मपाल गुलाटी पिछले तीन हफ़्तों से

दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे।

आज उपचार के दौरान सुबह 5:30 बजे

कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।

गत वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा उन्हें पदम् भूषण से सम्मानित किया गया था।

महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 23 मार्च 1923 को पकिस्तान के सिआलकोट में हुआ था।

देश के बंटवारे के बाद वो 1947 में भारत लौट आये और दिल्ली में बस गये।

1953 में दिल्ली के चांदनी चौक में एक किराये की दुकान से

उन्होंने “महाशिया दी हट्टी” नाम से अपने पिता के मसालों के कारोबार की शुरुआत की।

एमडीएच एक आइकोनिक ब्रांड के रूप में उभरा

और देश ही नही बल्कि इंग्लैंड,अमेरिका,कनाडा,यूरोप सहित

पूरी दुनिया में उनके कारोबार को एक नयी पहचान मिली। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!