Dehradun

रफ्तार का कहर : देहरादून में बुलेट टकरायी बिजली के खंभे से,2 लड़कों की मौत

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : देहरादून में एक तेज रफ़्तार बुलेट सड़क किनारे खड़े इलेक्ट्रिसिटी पोल से जा टकरायी इस दुर्घटना में बुलेट सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आज देहरादून के आईपीएस स्कूल के पास हुई जहां बुलेट मोटर साईकिल सवार दो लडके सडक पर घायल पडे हुये थे.

दोनों घायलों को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल सहसपुर भेजा गया जहां पर दोनों घायलों को चिकित्सक द्वारा उपचार के दौरान मृत घोषित किया गया.

कौन हैं ये युवक

जानकारी करने पर जानकारी करने पर पता चला कि मृतक 24 वर्षीय अंकित तिवारी पुत्र राजवंश तिवारी निवासी भागीरथी फेस वन निकट इक्फाई यूनिवर्सिटी ,राजा रोड सेलाकुई ,देहरादून और उसका साथी सुधांशु शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला उम्र 22 वर्ष निवासी 303 गौरी अपार्टमेंट जगदेव पर्थ बैली रोड पटना बिहार हाल इक्फाई यूनिवर्सिटी 4th year BBALLB का छात्र है.

अंकित तिवारी और सुधांशु शुक्ला सेलाकुई देहरादून से बुलेट संख्या UP16CF-5719 से भाऊ वाला से सेलाकुई की ओर तेजी से आ रहे थे.

राजावाला चौक पर इनकी बुलट अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे दोनों मौके पर घायल हो गए थे.

दोनो घायलो की उपचार के दौरान सहसपुर अस्पताल मे मृत्यु हो गई दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा मृतकों के शवों को पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु मोर्चरी विकास नगर में सुरक्षित रखवाया गया है.

प्रातः होने पर मृतकों के परिजनों के आने पर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!