
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित द होराइजन स्कूल के द्वारा स्टूडेंट्स के हिन्दू प्रतीक चिन्ह और मान्यताओं के विरुद्ध कार्य करने के आरोप पर अभिभावक और हिन्दू संगठन भड़क उठे
आज प्रदर्शन करते हुये स्कूल गेट पर पुतला फूंकते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया
मामले में स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा मौखिक माफ़ी मांगी गयी है
क्या है मामला ?
डोईवाला के जॉलीग्रांट में सेन चौकी के नजदीक द होराइजन स्कूल है
यह एक इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल द्वारा स्टूडेंट्स के हिन्दू मान्यता के प्रतीक चिन्हों को हटाया गया है
जानकारी के मुताबिक स्कूल के द्वारा स्टूडेंट के हाथ में बंधे कलावा को कैंची से काटा गया है
इसके अलावा हिन्दू मान्यता के अनुसार मस्तक पर लगाए जाने वाले तिलक को भी मिटाया गया है
एक अन्य मामले में एक सिख स्टूडेंट के हाथ के कड़े को भी निकलवा दिया गया है
क्या है धार्मिक मान्यता
हिन्दू धर्म में हाथ में ‘मौली’ अथवा ‘कलावा’ धारण करने का अपना विशेष महत्व है
इसे धारण करते वक़्त मंगल मंत्र पढ़ा जाता है
सिख धर्म के पांच प्रतीक में से एक ‘कड़ा’ भी शामिल है
वहीं हिन्दू धर्म में स्कंदपुराण में भी तिलक का वर्णन मिलता है
नारेबाजी के बीच फूंका स्कूल का पुतला,चप्पलों से पीटा
आज का दिन द होराइजन स्कूल के लिये हंगामे भरा रहा
स्कूल के द्वारा कथित तौर पर स्टूडेंट के माथे से तिलक मिटाने और कलावा काटने के आरोप पर अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जमकर हंगामा किया
घटना की जानकारी मिलने पर विभाग संयोजक बजरंग दल नरेश उनियाल के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता भी स्कूल पहुंच गये
जहां उन्होंने “होराइजन स्कूल-मुर्दाबाद,मुर्दाबाद” और “तानाशाही नही चलेगी—नही चलेगी,नही चलेगी” के नारे लगाये
इसके बाद स्कूल गेट पर “द होराइजन स्कूल” का पुतला फूंका गया
इसके साथ ही स्कूल के पुतले की चप्पल से पिटाई भी की गयी
स्कूल प्रिंसिपल ने मांगी माफ़ी
अभिभावकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रिंसिपल नम्रता शर्मा ने कथित तौर पर अपने कृत्य के लिये माफ़ी मांगी है
फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रबंधन के द्वारा मीडिया को कोई बयान अथवा स्पष्टीकरण जारी नही किया है
यदि ऐसा किया गया तो वह भी यूके तेज के द्वारा प्रकाशित किया जायेगा
क्या कहा बजरंग दल नेता नरेश उनियाल ने
बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों द्वारा संगठन के संज्ञान में लाया गया।
की दि हॉरिजन स्कूल के टीचर द्वारा विधार्थियों के हाथ का कलावा और माथे का टीका मिटाया गया जिन सिख बच्चों ने हाथ में कढ़ा पहना था उनसे कढ़ा उतरवा दिया गया।
बजरंग दल एवं अभिभावकों के परिजनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जब तक प्रबंधक माफी न मांगे तब तक अपनी बात पर अडिग रहे।
प्रबंधक नम्रता शर्मा द्वारा सभी के समक्ष मांफी मांगी गई और आगे से ऐसी घटना नही होगी ऐसा आश्वासन दिया।
विभाग संयोजक बजरंग दल नरेश उनियाल ने कहा स्कूल द्वारा पहले भी ऐसी घटना की जा चुकी है
स्कूल प्रबंधक से दो टूक कहा की स्कूल में इस तरह से धर्म विरोधी घटना हुई तो संगठन उग्र आन्दोलन करेगा।
विरोध प्रदर्शन और पुतला फूंकने वालों में ये रहे शामिल
भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री आयुश रावत,ग्राम प्रधान छिद्दरवाला सोबन सिंह कैंतुरा ने भी स्कूल प्रशासन का पुतला दहन किया।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में संपूर्ण रावत,विक्रम चंद, दीपक कपुरवाण,मनीष सजवाण,बजरंग दल कार्यकर्त्ता हिमांशु राणा ,विजय,रॉबिन, विकास, सचिन,गणेश,राकेश,गोपाल,सौम्या,त्रिलोक प्रसाद भट्ट,नीरज,एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे