
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : केवल जीत ही नही बल्कि ‘रिकॉर्ड मतों से जीत’ का लक्ष्य साधते हुए आज भानियावाला में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया
भानियावाला कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में “लाभार्थी संपर्क अभियान” को लेकर कार्यकर्ताओं को बाकायदा टिप्स दिए गये
जिला महामंत्री ने दिए ये टिप्स
जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह घर-घर सम्पर्क करते हुये किन-किन बातों का ध्यान रखें
► पत्रक देना,
► गेट पर स्टीकर लगाना
► लाभार्थी के मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना,
► लाभार्थियों के फोटो एवं
► उनके अनुभवों के वीडियो सोशल मीडिया,
► नमो ऐप, सरल ऐप पर अपलोड करना
मंडल प्रभारी गणेश सिंह रावत और जिला आई टी प्रमुख रोहित भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी द्वारा दिए जा रहे अभियान को सफल बनाने बनाए जाने के लिए कमर कस ले
आईटी एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है
बूथ स्तर पर संपर्क करने वाले कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लाभार्थियों से संपर्क करना है
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आवाहन किया
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रामकिशन,जिला मंत्री उषा कोठरी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा,जिला सह प्रभारी हृदयराम डोभाल,मंडल मंत्री संतोषी बहुगुणा, सुरेश सैनी,नितिन कोठारी , ईश्वर रौथाण मंगल रौथाण , रीता नेगी,अमित कुमार, पुरुषोत्तम डोभाल,आशा सेमवाल, राममूर्ति ताई, अंकित काला, हिमांशु राणा, सुन्दर लोधी, , हरविंद्र सिंह हंसी,श्रेय बेदवाल, माया आदिकारी, सोनाली काला,संदीप नेगी, राकेश डोभाल, विनीत मनवाल, रोशन भट्ट, यतीश नौटियाल, प्रकाश कोठरी,गोपाल चंद,मनीष छेत्री, सुमित थपलियाल, योगी पंवार, दिनेश प्रसाद सेमवाल, दुर्गा पांडेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे